आगामी 15 अक्टूबर तक पंजाब मेल, विभूति, कुंभ और उपासना नहीं आएंगी बक्सर

आगामी 15 अक्टूबर तक पंजाब मेल, विभूति, कुंभ और उपासना नहीं आएंगी बक्सर

- वाराणसी में चल रहा है नान इंटरलाकिंग कार्य, सिकंदराबाद, पटना कोटा और फरक्का प्रयागराज होकर गुजरेंगीं 

केटी न्यूज/बक्स

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर रेलवे द्वारा वाराणसी से होकर गुजरनेवाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट में 15 अक्तूबर तक बदलाव कर दिया है। जिसमे पंजाब मेल, विभूति, हावड़ा हरिद्वार, उपासना बक्सर के बदले बलिया से होकर गुजरेगी इसके अलावा सिकंदराबाद, फरक्का, कोटा एक्सप्रेस कानपुर, प्रयागराज होकर बक्सर से गुजरेगी। रेलवे सूत्रों से

मिली जानकारी के अनुसार बनारस में नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते इन गाड़ियों का परिचालन डीडीयू-पटना-किऊल रूट पर 20 सितंबर से ही प्रभावित है जो 15 अक्टूबर तक बंद होगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुख्यतः चार जोड़ी ट्रेने विभूति, पंजाब मेल, कुंभ और उपासना बक्सर के बजाय बलिया, छपरा, हाजीपुर होते हुए कियूल रूट से गुजरेंगी। वही बक्सर से बनारस की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस और काशी पटना एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन जाएंगी।