वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, वृक्षारोपण और स्वच्छता की शपथ का आयोजन

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. डॉ. मनीष रंजन ने सभी शिक्षण कर्मियों की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, वृक्षारोपण और स्वच्छता की शपथ का आयोजन

केटी न्यूज़/बिक्रमगंज (रोहतास)

बिक्रमगंज (रोहतास): वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. डॉ. मनीष रंजन ने सभी शिक्षण कर्मियों की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

प्रो. डॉ. मनीष ने कार्यक्रम में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली के लिए नियमित स्वच्छता अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से हाथ धोने से कीटाणुओं और बीमारियों के फैलाव को रोका जा सकता है। इसके अलावा, स्वच्छ वातावरण शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देता है।

उन्होंने समुदायों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उचित अपशिष्ट निपटान के महत्व पर भी जोर दिया। डॉ. मनीष ने सभी से अपील की कि यदि हम स्वच्छ रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे, और इस दिशा में देश के सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव लालबिहारी सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, और अन्य शिक्षक जैसे प्रो. वीर बहादुर सिंह, प्रो. उमाशंकर सिंह, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो. विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अजय सिंह, बलवंत सिंह, रमेश कुमार, प्रियतम कुमार, अभय कुमार सिंह और मंटू कुमार चौधरी, रोहित कुमार तिवारी उपस्थित थे।