ददरी मेले में बढ़ती भीड़ से मीना बाजार की रौनक बढ़ी

बलिया। ददरी मेले के मीना बाजार में मेलार्थियों की बढ़ती संख्या से रौनक लौट आई है। मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र के लोगों ने मेले का आनंद लिया।

ददरी मेले में बढ़ती भीड़ से मीना बाजार की रौनक बढ़ी

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। ददरी मेले के मीना बाजार में मेलार्थियों की बढ़ती संख्या से रौनक लौट आई है। मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र के लोगों ने मेले का आनंद लिया। महिलाओं ने शृंगार सामग्री खरीदी, और बच्चों ने झूलों का खूब मजा लिया। हालांकि, कुछ दुकानदार और झूला संचालक अभी तैयारियां करते नजर आए। मेला देर से शुरू होने का कारण जमीन का विलंब से आवंटन बताया जा रहा है।

महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले में लोगों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है। दिन में ग्रामीण इलाकों के लोग मेले में पहुंचे, जबकि शाम को शहर और आसपास के लोग उमड़े। भीड़ बढ़ने से खरीदारी तेज हो गई है, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। 

भारतेंदु मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले में झूले और चरखी बच्चों व युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ है, जिससे दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं।