सिमरी में बाजार जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा दर्दनाक मौत

तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर बाजार के समीप हुई। तिलक राय हाता ओपी प्रभारी के अनुसार दुघर्टना बुधवार की दोपहर हुई है। जिसमें मृतका की पहचना नियाजीपुर के लाल सिंह के डेरा निवासी उमा देवी 54 पति ललन यादव के रूप में हुई है

सिमरी में बाजार जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/सिमरी

सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर बाजार के समीप हुई। तिलक राय हाता ओपी प्रभारी के अनुसार दुघर्टना बुधवार की दोपहर हुई है। जिसमें मृतका की पहचना नियाजीपुर के लाल सिंह के डेरा निवासी उमा देवी 54 पति ललन यादव के रूप में हुई है। दुघर्टना के बाद ट्रक छोड़ कर मौके से चालक फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के अनुसार मृत महिला घर के एक छोटे बच्चे के साथ नियाजीपुर बाजार जा रही थी। उसी दौरान यह दुघर्टना हुई। जिसमें महिला की मौत हो गई।