एएसपी केके सिंह बने पीरो के डीएसपी, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
गृह विभाग ने डीएसपी रैंक के 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसी कड़ी में एएसपी पद पर प्रोन्नत हुए तथा बक्सर जिले के डुमरांव में डीएसपी रहे के.के. सिंह को भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल का डीएसपी बनाया गया है।
केटी न्यूज/आरा
गृह विभाग ने डीएसपी रैंक के 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसी कड़ी में एएसपी पद पर प्रोन्नत हुए तथा बक्सर जिले के डुमरांव में डीएसपी रहे के.के. सिंह को भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल का डीएसपी बनाया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। वे जल्दी ही अपने नये कार्य स्थल पर योगदान करेंगे। बता दें कि उनकी गिनती काफी तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है। कोरोना काल में डुमरांव डीएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपने कोरोना वारियर्स की मदद से पीड़ित मानवता की जो सेवा की थी, उसे आज भी याद किया जाता है। इसके अलावे अपराध नियंत्रण तथा शराब तस्करी रोकने में भी इन्हें काफी सफलता मिली थी। पीरो अनुमंडल का डीएसपी बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध तथा शराब तस्करी रोकना होगा। इसके अलावे पुलिस पब्लिक फै्रंडली को धरातल पर उतारा जाएगा।