दो पालियों में शुरू हुआ सदर अस्पताल का ओपीडी संचालन

मिशन 60 के तहत सरकारी अस्पतालों में बुनियादी कार्यों के साथ साथ चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में सोमवार से सदर अस्पताल के ओपीडी संचालन में बदलाव किया गया है।

दो पालियों में शुरू हुआ सदर अस्पताल का ओपीडी संचालन

- पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 2 बजे एवं दूसरी पाली दोपहर  3  से शाम 5 बजे तक
-अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर किया गया बदलाव

केटी न्यूज/सासाराम : सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है। इसको लेकर मिशन 60 अभियान भी चलाया गया था। मिशन 60 के तहत सरकारी अस्पतालों में बुनियादी कार्यों के साथ साथ चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में सोमवार से सदर अस्पताल के ओपीडी संचालन में बदलाव किया गया है। जारी पत्र के आलोक में रोहतास सिविल सर्जन  डॉ के एन तिवारी ने शनिवार को विभागीय पत्र जारी कर सोमवार 12 दिसंबर से ओपीडी को दो पालियों में संचालित करने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में सोमवार से ओपीडी का संचालन दो पालियों में कर दिया गया। पहली पाली में पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 तक कर दिया गया है जबकि बाह्य कक्ष का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। वहीं, दूसरी पाली में बाह्य कक्ष में पंजीकरण का समय दोपहर 3 बजे से शाम 4.30  बजे तक किया जाएगा। बाह्य कक्ष का संचालन दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया है।

तैयार किए जा रहे हैं रोस्टर :
सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन एवं ओपीडी में मरीजों के उपचार के समय सारणी में किए के बदलाव के बाद अब डॉक्टरों के साथ साथ अन्य सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की रोस्टर बनाए जा रहे हैं। रोस्टर के अनुसार सभी स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी संचालन में हुए बदलाव के अनुसार अब अपनी ड्यूटी करेंगे। वहीं  सदर अस्पताल में ओटी भी चौबीसों घंटे संचालित होता रहेगा। सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक ओटी की सुविधा रहेगी लेकिन आपात स्थिति में सदर अस्पताल का ओटी चौबीसों घंटे काम करेगा। 

रोस्टर के अनुसार करने होंगे कार्य : सीएस 
सदर अस्पताल के ओपीडी में हुए बदलाव को लेकर सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पटना के  दिशा निर्देश पर सदर अस्पताल में ओपीडी का संचालन दो पालियों में कर दिया गया है।  दोनों पालियों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की रोस्टर तैयार कर ली गई है।  सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने रोस्टर के अनुसार ही कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार से दो पारियों में ओपीडी का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसकी टाइमिंग भी निर्धारित कर दी गई है।