व्यवसायियों को शहरी क्षेत्र में राजस्व व निबंधन शुल्क देने के बाद भी नहीं मिल रहा भूमि का मालिकाना हक : दौलत चंद गुप्ता
मंगलवार को शहर के पीपी रोड स्थित एक निजी सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में स्थानीय कमेटी के आग्रह पर प्रदेश की टीम भी यहां पहुंची थी। जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल, आशीष शंकर व प्रदीप कुमार चौरसिया दोनों उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी पशुपतिनाथ पांडेय व अजय कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने किया।

केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार को शहर के पीपी रोड स्थित एक निजी सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में स्थानीय कमेटी के आग्रह पर प्रदेश की टीम भी यहां पहुंची थी। जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल, आशीष शंकर व प्रदीप कुमार चौरसिया दोनों उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी पशुपतिनाथ पांडेय व अजय कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने किया। बैठक में व्यवसायियों की सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सेक्रेटरी दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि व्यवसायियों को सुरक्षा, सम्मान और शहरी क्षेत्र में राजस्व व निबंधन शुल्क देने के बाद भी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन का मालिकाना हक नहीं होने से किसी को कारोबार के लिए बैंक से ऋण की जरूरत पड़ती है तो बैंक सीधे हाथ खड़े कर देता है। क्योंकि भूमि कैसरे हिन्द के नाम के पेंच में फंस जाती है। बक्सर की टीम प्रदेश के पदाधिकारियों से आग्रह करती है। आप अपने स्तर से इस विषय को सरकार के समक्ष रखें। एक निश्चित समय सीमा के अंदर व्यवसायियों को आर्म्स का लाइसेंस दिया जाए।
प्रशासन के आगे पीछे चलने वालों का काम हो जाता है। लेकिन, असुरक्षा के माहौल के बाद भी व्यवसायियों को लाइसेंस नहीं मिल पाते। न जाने कितने लोगों का आवेदन लंबित पड़ा है। बैठक में उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, संजय मिश्रा, सेक्रेटरी दौलत चंद गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अनिल कुमार मानसिंहका, दिलशाद आलम, फशी आलम, गोपाल, सुमित सौरभ माखन भोग हीरो, आशीष कुमार गुप्ता, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अशोक सर्राफ, विनय कुमार, मुन्ना केसरी, पंकज मानसिंहका, राजेश केशरी आदि लोग उपस्थित रहे।