करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
- एचटी तार टूटकर गिरने से रास्ते में बिजली के पोल में दौड़ रहा था करंट
- धान की रोपनी कराने खेत जा रहा किसान
केटी न्यूज/आरा
जिले के आयर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनांव गांव के लक्ष्मण टोला में शुक्रवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। जिसे घटना के बाद परिजन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृत किसान बरनांव गांव लक्ष्मण टोला निवासी ललन यादव का बेटा डिग्री यादव बताया जा रहा है। मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपनी बाकी थी। गत दिनों हुई बारिश के बाद डिग्री यादव धान की रोपनी बाकी थी। के सिलसिले में खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते मे एक बिजली का पोल है, जिससे हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट का तार सटा हुआ है।
उस कारण पोल में करंट दौड़ रहा था। इस बीच उनकी हाथ उसी पोल से से सट गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गये। यह देख मौके पर मौजूद बच्चे भागने लगे और शोर मचाने लगे। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस अधिकारी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि किसान अपने चार भाई और तीन बहन में सबसे छोटे थे।
30 जुलाई को किसान की मां की हुई थी मौत :
बताया जा रहा है कि किसान डिग्री यादव की मां मंगरी देवी की 30 जुलाई को देहांत हुआ था। 16 अगस्त को उनका श्राद्धकर्म था। घर में उसकी तैयारी चल रही थी। अभी घर के लोग उसकी मां के मौत की सदमे से बाहर निकले भी नहीं थे, कि मां के श्राद्धकर्म से पहले बेटे का ही घर से अर्थी उठ गई। डिग्री यादव की मौत के बाद उसकी पत्नी रीता देवी और उसकी बहन उषा देवी रोते-रोते बदहवास हो हो गई। दोनों बार-बार बेहोश हो जा रही थी। किसान के परिवार में पत्नी रीता देवी, पुत्र संस्कार और एक पुत्री रोशनी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।