प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा, उमड़े सैकड़ो श्रद्धालु

प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा, उमड़े सैकड़ो श्रद्धालु

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के अरैला गांव में श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ व श्रीराम कथा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।  यात्रा शुरू होने से पहले महायज्ञ के मुख्य आचार्य महंत दीपक तिवारी जी महाराज व आचार्य आदित्य तिवारी जी महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं का विधिवत पूजन कराया।

कलश यात्रा में स्थानीय ग्रामीणों के साथ आसपास के गांव के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो देखते ही बन रही थी। इस दौरान युवाओं द्वारा लगाए जा रहे प्रभु श्रीराम के जयकारे एवं महिला श्रद्धालुओं के भक्ति गीत से वातावरण गूंज उठा। यज्ञ मंडप के परिक्रमा के पश्चात कलश लेकर श्रद्धालु गांव के पवित्र तालाब पर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कर जल भरी किया।

इसके बाद माथे पर कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश स्थापित किया तथा गांव के चारों तरफ परिक्रमा कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे। भीषण गर्मी होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह देखते बन रही थी। सोमवार की शाम से श्रीराम कथा का आयोजन होगा। महंत दीपक तिवारी जी महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की कथावाचिका विदुषी अंजनी गोस्वामी जी द्वारा श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का प्रवचन करेगी।

इसके अलावे आचार्य आदित्य तिवारी जी महाराज, आचार्य अंकित ओझा, आचार्य अखिलेश उपाध्याय, आचार्य अभिषेक तिवारी, आचार्य निरंजन शुक्ला सहित कई साधु-संतों की टोली इस महायज्ञ में शामिल हुए है। 10 जून से शुरू होने वाले इस महायज्ञ का समापन 14 जून को होगा। उस दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा।। कलश यात्रा के दौरान पिंटू राय, जयप्रकाश राय, लालू राय, अमित कुमार, श्रीदेव राय बब्लू राय, पंकज राय, रवि राय, अरविंद राय सहित अन्य शामिल थे।