सनसनी: पत्नी की चेन छिनने का किया विरोध तो अपराधियों ने बीच सड़क पर वकील के पुत्र को मारी गोली, हालत नाजूक

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे अपराधिक की घटनाओं में बृद्धि होती जा रही है। अपराधियों में न तो पुलिसवालों की खौफ है। नाही नेता ना वकील। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बिहार के वैशाली जिले में जहां देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के उफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार अपराधियों ने वकील के बेटे को गोलीमार कर घायल कर दिया।

सनसनी: पत्नी की चेन छिनने का किया विरोध तो अपराधियों ने बीच सड़क पर वकील के पुत्र को मारी गोली, हालत नाजूक

केटी न्यूज/ पटना
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे अपराधिक की घटनाओं में बृद्धि होती जा रही है। अपराधियों में न तो पुलिसवालों की खौफ है। नाही नेता ना वकील। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बिहार के वैशाली जिले में जहां देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के उफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार अपराधियों ने वकील के बेटे को गोलीमार कर घायल कर दिया। गोली मारने के दौरान अपराधियों के द्वारा घायल वकील पुत्र की पत्नी से चेन छीनने का प्रयास किया।

गोली की अवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचें। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम शुक्रवार सुबह महिषौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव निवासी वकील रविभूषण सिंह के पुत्र शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हाजीपुर की तरफ बाइक से गांव लौट रहे थे।

उसी दौरान एनएच-22 स्थित उफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर पेशाब करने के लिए जैसे ही रुके की पीछे से बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे तथा महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया। चेन छीनने का जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। जो सीधे वकील के बेटे शशिभूषण सिंह को लगी जिसमें वे घायल हो गए। पति के जमीन पर गिरा देख पत्नी ने शोर मचाने लगी। जिसकी अवाज सुनकर राहगीरों और आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना देसरी थाना की पुलिस को दी। उसके बाद आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पीटल लेकर गये। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। 

वहीं घटना के संबंध में देसरी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि उफरौल गांव के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर देने की सूचना मिली है। युवक को कमर के समीप गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। जहां से रेफर कर दिया गया है। पुलिस अपराधियों को पहचानने में जूट गयी है।