सरयू नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

सरयू नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

केटी न्यूज/बैरिया/बलिया

सुरेमनपुर उत्तरी दियरांचल के गोपालनगर गांव निवासी परमेश्वर साह (68) का गांव के सामने मंगलवार की दोपहर सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से दियराचंल मे कोहराम मच गया। गोपालनगर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि सरयू नदी तैर कर नदी के उस पार अपना खेत जुतवाने के लिए परमेश्वर साह जा रहे थे, तभी वह डूब गए। आये दिन सरयू नदी में नाव नहीं रहने पर परमेश्वर साह तैर कर अपने खेतों में चले जाते थे।

मंगलवार को वह नदी नहीं पार कर सकें और डूबने से उनकी मौत हो गई।स्थानीय मल्लाहों ने शव को नदी से बाहर निकाला।घटना के बाद सैकड़ों लोग जुट गये। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।