भीषण हादसा: छात्रों से भरी पिकप खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत

फेफना तिराहे से 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाल सुधार गृह के पास खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार पिकप ने शनिवार की सुबह जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कुल 16 छात्र व ड्राइवर घायल हो गए। आठ छात्रों व चालक की स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

भीषण हादसा: छात्रों से भरी पिकप खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत

- आठ घायलों को वाराणसी किया गया रेफर 

- छह घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

केटी न्यूज/बलिया

फेफना तिराहे से 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाल सुधार गृह के पास खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार पिकप ने शनिवार की सुबह जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कुल 16 छात्र व ड्राइवर घायल हो गए। आठ छात्रों व चालक की स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। एक छात्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक छात्र ने वाराणसी जाते समय गाजीपुर में दम तोड़ दिया।  

बता दें कि हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की सवारी पिकप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के 16 छात्र सवार हुए थे, जो चितबड़ागांव, फेफाना एवं अन्य स्थानों से वाहन में चढ़े थे। सभी समय से स्कूल आने के लिए पिकप में सवार हुए, लेकिन फेफना तिराहे से 500 मीटर की दूरी स्थित बाल सुधार गृह के पास जैसे ही पहुंची सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पिकप की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक व सभी 16 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

उधर घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीएमओ ,सीएमएस डा. सुजीत यादव तथा जिला अस्पताल के ज्यादातर चिकित्सक पहुंच गए। जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने घायल छात्रों को देखने एवं उनके परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि घटना बेहद दुखद है। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर  माल्देपुर के छात्र जो अपने निजी साधन से विद्यालय आते हैं

वह शनिवार को पिकप वाहन में सवार होकर विद्यालय आ रहे थे। इसी बीच अचानक पिकप के चालक का नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक भिड़ गया। जिससे पिकअप में सवार एक छात्र की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक ने वाराणसी जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। आठ छात्रों व चालक की स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी छह घायल छात्रों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृत व घायल युवकों का नाम

बलिया। हादसे में यश प्रताप सिंह-15 निवासी लक्ष्मणपुर व विशाल सिंह उम्र 16 निवासी चितबड़ागांव की जहां मौत हो गई। वहीं घायलों में मुख्य रूप से विशाल सिंह -16, सोनू- 19, रोहित यादव- 14, सुमित यादव -16, चित्रांश सिंह-16, अनमोल सिंह- 14, आदित्य कुमार सिंह-15, शाश्वत सिंह-14, आदित्य यादव-14, भानू खरवार-16, आदित्य कुमार यादव-17, शिव ओम केसरी-18, अमित कुमार सिंह-16 आदि शामिल हैं।

मृतकों के परिवार को दिया जाए 10 लाख रूपए: शमीम  

बलिया। घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान जिला अस्पताल की व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को जमकर आड़ेहाथ लिया। कहा कि आज जिला अस्पताल में सारी व्यवस्था की पोल खुल गई है। यहां ट्रामा सेंटर तो है लेकिन इसमें सिर्फ इलाज नहीं होता है।

बल्कि चिकित्सकों का ड्रामा होता है। यदि आज जिला अस्पताल में व्यवस्था सही होती तो यश प्रताप सिंह और विशाल सिंह जिंदा होते। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवार को दस—इस लाख व घायलों के परिवार को दो - दो लाख रूपए देने की मांग की।