आरा-बक्सर फोरलेन पर तेज रफ्तार बाइक ने किसान को मारी टक्कर, मौत
केटी न्यूज/आरा
बाइक सवार ने मवेशी को चारा लेकर लौट रहे किसान को टक्कर मार दी। जिसमें ईलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में किसान की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक समें दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका ईलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। दुघर्टना बुधवार की दोपहर आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के टाटा मोटर्स शोरूम के समीप हुई। जब सड़क पार कर रहे किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। मृतक किसान की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अम्बिका पासवान के रूप में हुई है। वहीं घायल बाइक सवार की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव निवासी मिथिलेश कुमार के 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और कोईलवर वार्ड नंबर 14 निवासी स्व.हजारी चौहान का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुइ्र है।
मृत किसान के बेटे सुबोध पासवान ने बताया कि बुधवार दोपहर उसके पिता मवेशी के लिए चारा लाने खेत में गये थे। चारा लेकर घर लौटने के दौरान वह सड़क पार कर रहे थे। आरा-बक्सर फोरलेन पर टाटा मोटर्स शोरूम के समीप बाइक सवार द्वारा उसके पिता को ठोकर मार दिया गया। उसके बाद बाइक सवार दोनों युवक भी गिर पड़े। उसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद तीनों को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया। वहां से तीनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसके पिता अम्बिका पासवान ने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार दोनों घायलों को परिजन शहर के निजी अस्पताल ले गए। इधर, मौत की सूचना पर सदर अस्पताल में तैनात पुलिस अफसर की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।