विधान सभा चुनाव को लेकर सरकार ने अपनी तैयारी शुरू की

बिहार विधान सभा का चुनाव इसी वर्ष के आखिरी महीनों में होने वाला है। सरकार की तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनावी कार्य में लगे हुए हर भाग के बीएलाओ के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। शनिवार को नप के सभागार में ईओ मनीष कुमार के नेतृत्व में बीएलओ के लिये प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

विधान सभा चुनाव को लेकर सरकार ने अपनी तैयारी शुरू की

- शनिवार को नप के सभागार में प्रखंड व शहर में कार्यरत बीएलाओ को दिया गया प्रशिक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव  

बिहार विधान सभा का चुनाव इसी वर्ष के आखिरी महीनों में होने वाला है। सरकार की तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनावी कार्य में लगे हुए हर भाग के बीएलाओ के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। शनिवार को नप के सभागार में ईओ मनीष कुमार के नेतृत्व में बीएलओ के लिये प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के 1 से 20 भाग और नगर के 84 से 118 भाग के बूथों पर तैनात बीएलओ को प्रशिक्षित करने के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी बीएलओ को नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के लिये मतदाता को किस फार्म को भरना होगा

इसकी पूरी जानकारी दी गई। सभी को हिदायत दी गई की अपने कुछ नहीं करना है केवल फार्म कैसे सही-सही भरा जाएगा उसे ही बताना है। साथ ही मतदताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित भी करना होगा।

 विदित हो कि विधान सभा चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसी वर्ष के आखिरी महीनों में होगी। ऐसे में राज्य सरकार अपनी तरफ से पूरी तैयारी करने में जुट गया है। उसी को लेकर संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य शुरू कर दिया है। बीएलओ को बताया की फार्म 6 में नया नाम जोड़े जाने के लिये भरा जाएगा, फार्म 7 में नाम हटाने और फार्म 8 को नाम सुधार के लिये भरा जाएगा।

सभी को यह निदेशित किया गया कि किसी के दबाव में आकर फार्म में गलत इंट्री नहीं करना है, ऐसी परिस्थिति आने पर अधिकारिक सूचना देना होगा, फिर वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। शिविर में सभी भाग के बीएलओ मौजूद रहे।