27 जनवरी को ब्रह्मपुर आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

27 जनवरी को ब्रह्मपुर आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

- बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर तालाब के सौंदर्यींकरण का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार 27 जनवरी को ब्रह्मपुर आ रहे है। वे यहां पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे गोकुल जलाशय भी देखने जा सकते है। इसको ले जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ब्रह्मपुर पहंुच सौदर्यीकरण तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिए।

इस दौरान उन्होंने अपने मातहतो को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस मंदिर का सौदर्यीकरण करया गया है। पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री इस मंदिर में दर्शन पूजन करने आए थे तो उन्होंने पर्यटन विभाग को इस मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही पर्यटन विभाग ने यहां मंदिर व तालाब का जीर्णोद्धार कराया है। निर्माण कार्य अभी जारी है।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तालाब की सीढ़ियों पर पौधा लगाने एवं स्टील से फ्रेमिंग कराने, पर्याप्त साफ सफाई कराने सहित कई अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने के पहले काम पूरा करा लिया जाएगा।

डीएम ने कहा कि अगले एक-दो दिनों में पहले फेज का कार्य पूर्ण हो जाएगा। जबकि दूसरे फेज के लिए जल्दी ही पर्यटन विभाग राशि स्वीकृत करेगा। इस दौरान डीएम ने मंदिर के प्रबंध समिति से भी बात कर जरूरी तैयारियों को समय रहते पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के आगमन से जगी विकास की उम्मीद

ब्रह्मपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को ले एक तरफ जहां प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ गई है वही दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में इस बात की उम्मीद जगी है कि मुख्यमंत्री आएंगे तो ब्रह्मपुर तथा दियारा क्षेत्र के लिए विकास की सौगात लाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पहले भी बाबा ब्रह्मेश्वनाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आ चुके है। वही उन्हें गोकुल जलाशय का शांत तथा प्राकृतिक रमणीयता से भरा वातावरण भी खूब रास आता है। यही कारण है कि ब्रह्मपुर के साथ ही दियारा वासियों का उत्साह भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बढ़ गया है। गुरूवार से शुरू हुई प्रशसनिक हलचल भी इस बात का संकेत कर रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 को ब्रह्मपुर जरूर आएंगे। 

कहते है डीएम

पर्यटन विभाग द्वारा ब्रह्मपुर शिवमंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने ही यह जानकारी दी है कि सौदर्यीकरण का निरीक्षण करने 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे है। इसको लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। मंदिर सौंदर्यीकरण के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो गया है। जो काम शेष रह गया है, उसे एक दो दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। - अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर