परीक्षा देने जा रही छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
मऊ। सोमवार दोपहर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास एक युवक ने हिंदी की परीक्षा देने जा रही एमए की छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। सोमवार दोपहर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास एक युवक ने हिंदी की परीक्षा देने जा रही एमए की छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह युवती का प्रेमी था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसने हमला किया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घायल युवती पदमावती उर्फ रीतू (23) मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे की एक कॉलेज में एमए हिंदी की छात्रा है। सोमवार को उसकी परीक्षा थी और वह घर से कॉलेज जा रही थी। रेलवे फाटक पश्चिमी के पास नीलेश नामक युवक ने उसका रास्ता रोका, पहले तो उससे कुशलक्षेम पूछा, फिर शादी के लिए दबाव डाला। युवती के इंकार करने पर युवक ने चाकू से उस पर छह जगहों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवती के चीखने पर सक्रिय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के पास भेज दिया।
सीओ मुहम्मदाबाद गोहना ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ है। आरोपी युवक ने बताया कि वह और युवती पिछले पांच साल से एक-दूसरे के संपर