मॉक ड्रिल कर बुनियाद केन्द्र कर्मियों को दी गई अगलगी से बचाव की जानकारी

अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्नि से बचाव को लेकर बुनियाद केन्द्र में कैंप लगाया गया। कैम्प में अग्निशमन के कर्मियों ने आपातकालीन निकासी, ड्रील एवं रेस्क्यू के संबंध में मॉक ड्रिल कर बुनियाद केन्द्र कर्मियों को अगलगी से बचाव व इससे होने वाले नुकसान को कम करने की जानकारी दी।

मॉक ड्रिल कर बुनियाद केन्द्र कर्मियों को दी गई अगलगी से बचाव की जानकारी

- अग्निशमन विभाग ने आयोजित किया था जागरूकता कार्यक्रम, खुश दिखे बुनियाद केन्द्र कर्मी

केटी न्यूज/डुमरांव  

अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्नि से बचाव को लेकर बुनियाद केन्द्र में कैंप लगाया गया। कैम्प में अग्निशमन के कर्मियों ने आपातकालीन निकासी, ड्रील एवं रेस्क्यू के संबंध में मॉक ड्रिल कर बुनियाद केन्द्र कर्मियों को अगलगी से बचाव व इससे होने वाले नुकसान को कम करने की जानकारी दी। 

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रिल के अलावे उन्हें विस्तार से जानकारी भी दी। इस दौरान अगलगी से बचाव कैसे करें इस संबंध में बताया गया। बुनियाद केन्द्र के फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कुल छह बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। कोई सूचना दी जाती है, तो किस तरह से तैयार होकर जाना है और आग लगने वाले स्थल पर क्या तैयारी रखना है आदि के संबंध में मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया।

 फिर जो बचाव के संसाधन हैं, उसका उपयोग कैसे करना है, उसे करके दिखाया गया। आग लगे हुए भवन से लोगों को कैसे बचाना है, उसकी जानकारी देते हुए पड़ोसियों को क्या करना चाहिए बताया गया। जो घायल हो गए हैं, उन्हें अग्निशमन कर्मियों को बिना देर किये हुए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करने की जानकारी दी गई। यह काम कर्मी भी कर सकते हैं। इस कैम्प में अग्निशमन के प्रबंधक कश्मिरी चौधरी, सूरज कुमार, निरंजन कुमार, कर्तिक कुमार, मुन्ना कुमार, कुमारी ममता मौजूद रही।