जेएनवी में कक्षा 6 वीं नामांकन प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को जिले के छह केंद्रों पर होगी

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 18 जनवरी को प्रातः 11रू30 बजे से 1रू30 तक मध्य परीक्षा संपन्न होगा। इसकी जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार ने दिया।

जेएनवी में कक्षा 6 वीं नामांकन प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को जिले के छह केंद्रों पर होगी

केटी न्यूज/नावानगर 

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 18 जनवरी को प्रातः 11रू30 बजे से 1रू30 तक मध्य परीक्षा संपन्न होगा। इसकी जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार ने दिया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र पांडेय ने बताया गया कि प्रवेश परीक्षा में जिले के छह विद्यालयो को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रवेश परीक्षा को सफलता पूर्वक कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षको को निर्देश दिया।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी भूमिका की सराहना करते हुए बधाई दी। बैठक में जेएनवी के प्राचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। परीक्षा प्रभारी नितेश प्रसाद ने उपस्थित सदस्यो को परीक्षा की विस्तृत प्रक्रियाओं से अवगत कराया।

उन्होंने फॉर्म भरने की प्रक्रिया, रोल नंबर के अनुसार बैठने की व्यवस्था, सहित अन्य जानकारी दी। साथ ही इन्विजिलेटर की भूमिका, परीक्षा सामग्री की पैकिंग व वितरण की प्रक्रिया को भी समझाया। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र अर्थात एडमीट कार्ड जेएनवी की साइट पर अपलोड है।

जहां से परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। अगर डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित प्रखंड के बीएओ से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।