नगर परिषद् डुमरांव के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान
नगर परिषद् डुमरांव की कार्यशैली से आक्रोशित नागरिकों ने अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान किया है। धरना की अनुमति के लिए संयोजक प्रदीप कुमार शरण (सदस्य, दिशा बक्सर) द्वारा अनुमंडलाधिकारी डुमरांव को आवेदन सौंपा गया है। आरोप है कि नगर परिषद् ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2013 में जारी आदेश और कर निर्धारण नियमों का पालन नहीं किया। साथ ही 2016 से बढ़ी दरों पर होल्डिंग टैक्स की वसूली की साज़िश रची गई।

केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद् डुमरांव की कार्यशैली से आक्रोशित नागरिकों ने अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान किया है। धरना की अनुमति के लिए संयोजक प्रदीप कुमार शरण (सदस्य, दिशा बक्सर) द्वारा अनुमंडलाधिकारी डुमरांव को आवेदन सौंपा गया है। आरोप है कि नगर परिषद् ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2013 में जारी आदेश और कर निर्धारण नियमों का पालन नहीं किया। साथ ही 2016 से बढ़ी दरों पर होल्डिंग टैक्स की वसूली की साज़िश रची गई।
धरना आयोजकों का कहना है कि परिषद् द्वारा उच्च पदाधिकारियों को भ्रामक जवाब दिया गया और मंच द्वारा प्रस्तुत 28 सूत्री मांग पत्र (दिनांक 03 नवंबर 2023) पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप यह भी है कि परिषद् द्वारा चेहरा देखकर रसीद काटने की प्रथा अपनाई जा रही है। इतना ही नहीं, मोबाइल कॉल और नोटिस जारी कर करदाताओं को भयादोहन किया जा रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि नगर परिषद् की मनमानी और नियमों की अनदेखी के खिलाफ अब वे सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।
धरना स्थल पर सभी साक्ष्य जनता के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे। संयोजक प्रदीप कुमार शरण ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।