डेंगू पीड़ित सिपाही की ईलाज के दौरान वाराणसी में मौत, एसपी ने दी श्रद्धांजली
केटी न्यूज/गाजीपुर
गाजीपुर जनपद में तैनात डेंगू से पीड़ित एक पुलिसकर्मी की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि आरक्षी (192300650) सुनील कुमार पुत्र श्रीराम निवासी पूरेरामदीन थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली के मूल निवासी हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर 25 मई 2019 को नियुक्त हुए। वह वर्तमान समय में थाना सैदपुर गाजीपुर में आरक्षी के पद पर 18 दिसंबर 2019 से कार्यरत हैं।
26 नवंबर 2022 को बुखार डेंगू से पीड़ित होने के कारण अपना दवा इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर से करा रहे थे। ठीक न होने पर डॉक्टरों द्वारा मंडली चिकित्सालय दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी के लिए 26 नवंबर 2022 को देर शाम रेफर कर दिया गया। उचित इलाज के लिए इन्फेंट्री केयर हॉस्पिटल अर्दली बाजार वाराणसी में इलाज कराया जा रहा था। देर रात्रि समय करीब पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सैदपुर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन व पुलिस द्वारा शव को थाने पर लेकर आया है, जहां पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।