बक्सर में आपसी विवाद में फायरिंग, घटना स्थल से पुलिस ने बरामद किया तीन खोखा
बक्सर में आपसी विवाद में हवाई फायरिंग से दहशत मचाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है। हालांकि, इस घटना के दूसरे दिन भी पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है।
- पीड़ित ने नहीं दर्ज कराई शिकायत, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर की है घटना
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में आपसी विवाद में हवाई फायरिंग से दहशत मचाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है। हालांकि, इस घटना के दूसरे दिन भी पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बक्सर बाबा नगर मोहल्ला निवासी हिमांशु कुमार पिता संतोष कुमार से किसी का विवाद हो गया। इस विवाद में दूसरे पक्ष के दर्जनभर लोग उसके दरवाजे पर पहुंच हमला बोल दिए। हालांकि, हिमांशु इस दौरान भागकर घर के अंदर छिप गया।
इसके बाद हमलावारों ने उसके दरवाजे पर हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग होने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों में दुबक गए थे। वही, सूचना मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी धीरज कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सदल बल पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखे बरामद किए है। जो इस बात की तस्दीक कर रही थी कि यहां फायरिंग हुई है, लेकिन शुक्रवार की शाम तक इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है।
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच मामले की जांच की गई। घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जबकि जानकारों का कहना है कि यह आपसी विवाद है।