मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक बंदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई

मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक बंदी नन्हकू कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक बंदी  की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई
Murder

केटी न्यूज़/मोतिहारी

झारोखर थाना से एक खबर सामने आ रही है।मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक बंदी नन्हकू कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस ने नन्हकू की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हुई है।मृतक आरोपी के परिजनों ने थानाध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। 

एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। परिजनों ने कई तरह के आरोप लगाए है। इसलिए घटना की जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसपर कार्रवाई की जाएगी।पहली नज़र में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को बाइक चोरी के आरोप में नन्हकू कुमार यादव को गिरफ्तार किया था। नन्हकू के परिजनों ने 11 बजे रात में उसे खाना खिलाया। इसके बाद वो लोग घर लौट गए।। गुरुवार सुबह नन्हकू से मिलने परिजन गए तो थाने में कोई नहीं था।पुलिस से नहीं मिली मौत की सूचना चचेरे भाई ने बताया कि थाने के आसपास कुछ लोगों से पता किए तो जानकारी मिली कि उसे घोड़ासहन पीएचसी में इलाज के लिए ले गया है। हमलोग भागे-दौड़े वहां पहुंचे तो यहां भी नहीं मिला। इसके बाद जानकारी मिली कि नन्हकू की मौत हो गई है और शव को सदर अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि झड़ोखर थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी ने पीट-पीटकर मार डाला है।

गुरुवार की सुबह परिजनों को मौत की सूचना मिली तो ग्रामीण थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बांस-बल्ले से पुलिस पर हमला करने का प्रयास भी किया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी शिखर चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया।