स्पर पर डाली गई मिट्टी को दबाने के लिए प्रेशर रोलर का इस्तेमाल करें
जिला प्रभारी मंत्री ने दूबे छपरा में हो रहे कटानरोधी कार्यों का लिया जायजा
केटी न्यूज/बलिया
राज्य सरकार के मंत्री तथा बलिया जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र को दूबे छपरा में हो रहे कटानरोधी कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने तल्ख तेवर के साथ बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा से कहा कि बरसात आने से पहले यह कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ सर्वप्रथम हुकुम छपरा गंगा घाट पर क्षतिग्रस्त हुए स्पर संख्या पॉइंट 26.300 पर पहुंचे। जहां मरम्मत कार्य हो रहा था। निरीक्षण के बाद सोनार टोला, बनिया टोला, बहादुर बाबा स्थान के पास गंगापुर में गहनता से निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने बाढ़ नियंत्रणके लिए डाले गए पत्थरों के बीच हुए गैप को किस प्रकार भरने प्रश्न किया। इस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि बाढ़ आने के बाद इन मिट्टी भरी जाती है। जिस पर नाराज होते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज के समय में जैसे हाईवे सड़क के बन रही है थोड़ा भी मिट्टी इधर-उधर नहीं बसता है उच्च गुणवत्ता से कार्य कराएं पत्थरों में जो भी गैप दिख रहे हैं उसको भस्सीं डलवाकर भरवा दें। इससे गैप भर जाएंगा। साथ ही स्पर पर डाली गई मिट्टी को दबाने के लिए प्रेशर रोलर का इस्तेमाल करें। ताकि भविष्य में मजबूती प्रदान हो सके।
वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर दुबे छपरा के पास दस करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए स्पर का कार्य का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुबे छपरा में हुए कार्य का मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पहुंचा है। जिसको मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया है। इस कार्य में जो भी कमी है, उसको तत्काल प्रभाव से पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, बैरिया मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, भगवान दास गुप्ता, रिंकू, लालबाबू, सोनी, बेलहरी मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओझा, रामाकांत पांडेय, स्वामीनाथ तिवारी, दिनेश तिवारी, राजेश्वर मिश्रा, राकेश तिवारी, अवनींद्र ओझा, पप्पू आदि मौजूद रहे।