सौरभ तिवारी बने नेहरू युवा केन्द्र के जिला सलाहकार समिति के सदस्य, मिली बधाई
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के चर्चित छात्र नेता तथा वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी को नेहरू युवा केन्द्र बक्सर के सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। उनका मनोनयन केंद्रीय युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया है। इसकी सूचना पत्र के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्र ने दी। एनवाईके सलाहकार समिति का सदस्य बनने बनने के बाद सौरभ ने
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व बक्सर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जिले भर में आयोजित युवा कार्यक्रम अब एक नए कलेवर में दिखेगा। भारत सरकार युवाओ के विकास के लिये नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से हजारों मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम करवाती है। जिसका लाभ समाज के अंतिम वर्ग के युवाओं तक ले जाने का प्रयास होगा।
बता दें कि सौरभ बक्सर जिले के चर्चित छात्र नेता रहे है तथा गंगा सफाई अभियान से भी जुड़े रहे है। नेहरू युवा केन्द्र के सलाहकार समिति के पद पर उनके मनोनयन के बाद युवाओं में उत्साह का संचार हो गया है। इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व
अश्विनी चौबे को बधाई दी है। बधाई देने वालों में भाजयुमो के प्रांतीय नेता दीपक यादव, शक्ति राय, जिला प्रवक्ता गोल्डेन पांडेय, संटू मित्रा, राहुल दूबे, नीरज सिंह समेत दर्जनों अन्य युवा शामिल रहे।