अयोध्या रेप केस मामलें में सांसद अवधेश प्रसाद ने की सफाई पेश

अयोध्या रेप केस मामले पर राजनीति गरमाती जा रही है।हर कही अयोध्या रेप केस काफी चर्चा में है।

अयोध्या रेप केस मामलें में सांसद अवधेश प्रसाद ने की सफाई पेश
Awadhesh Prasad

केटी न्यूज़/अयोध्या

अयोध्या रेप केस मामले पर राजनीति गरमाती जा रही है।हर कही अयोध्या रेप केस काफी चर्चा में है।समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान पर 12 साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा है।इस मामलें में फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपी की तस्वीर भी वायरल होने लगी।वहीं सुप्रीमो अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है।

सांसद अवधेश प्रसाद की आरोपी के साथ तस्वीर वायरल होने  पर उन्होंने खुद सामने आकर मामले पर सफाई पेश की है।उन्होंने कहा कि अयोध्या की घटना काफी दर्दनाक और शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है। जो भी आरोपी है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए और यहां तक की उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जल्द से जल्द कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार की तरफ से बच्ची के परिवार को सुरक्षा दी जाए और कम से कम 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाए।

समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान पर आरोप लगा है कि उसने अपने साथी राजू खान के साथ मिलकर 12 साल की नाबालिग लड़की का रेप किया। यही नहीं दोनों पिछले ढाई महीने से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहे थे। मोइद खान ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया है। हालांकि इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई।इस घटना के बाद अयोध्या में हड़कंप मच गया है। पीड़िता की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सीएम योगी ने भी आरोपी को सजा दिलाने के साथ-साथ हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है।