मोबाइल घर छोड़ निकला घर से निकला युवक, नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज, पुलिस अलर्ट

नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई है। मामला तब गंभीर हो गया जब युवक के घर से निकलने के बाद परिजनों को मिला संदेश आशंका बढ़ाने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई और मां ने नगर थाना में आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

मोबाइल घर छोड़ निकला घर से निकला युवक, नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज, पुलिस अलर्ट

केटी न्यूज/बक्सर

नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई है। मामला तब गंभीर हो गया जब युवक के घर से निकलने के बाद परिजनों को मिला संदेश आशंका बढ़ाने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई और मां ने नगर थाना में आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 06, चरित्रवन नौलंखा मंदिर के पास रहने वाली श्वेता देवी के अनुसार उनका बड़ा बेटा रितेश कुमार पाल (22) 11 जनवरी को दिन के करीब 9 बजे बिना बताए घर से निकला।

इसके बाद परिजनों को एक संदेश मिला, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई। चिंताजनक यह भी है कि युवक अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया, जिससे उससे संपर्क पूरी तरह टूट गया।परिजनों ने बताया कि बेटे के लापता होने के बाद रिश्तेदारों और परिचितों के यहां व्यापक खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर नगर थाना में लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन में युवक के पहनावे और हुलिए का विवरण भी दिया गया है, ताकि तलाश में सहूलियत हो।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए परिजनों ने पुलिस से त्वरित और सहानुभूतिपूर्ण कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर संभावित ठिकानों, सीसीटीवी फुटेज और संपर्कों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय स्तर पर भी सूचना साझा कर खोज अभियान तेज किया गया है।फिलहाल पूरे इलाके में युवक की सुरक्षित वापसी को लेकर दुआएं और इंतजार जारी है, वहीं पुलिस प्रशासन मामले को प्राथमिकता में लेकर कार्रवाई का भरोसा दे रहा है।