विधायक मन्नू असांरी के सरकारी गनर से कारबाइन लूट मामले में खंगाले गए सीसी टीवी फूटेज
केटी न्यूज/ गाजीपुर/वाराणसी
श्रमजीवी एक्सप्रेस में सुल्तानपुर के समीप मुहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी के गनर पर हमला और कारबाइन लूट की घटना के तार कैंट स्टेशन पर भी खंगाले गए। यहां पीड़ित गनर अमृतलाल के बयान पर सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया गया। पड़ताल के बाद जीआरपी सुल्तानपुर की टीम वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार पीड़ित ने जीआरपी को पहले बयान दिया कि वह कैन्ट स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था लेकिन यहां प्लेटफार्म नम्बर पांच पर लगे सीसीटीवी की जीआरपी के सहयोग से हुई जांच में यह बात पुष्ट हुई कि गनर यहां से ट्रेन में सवार नही हुआ था।
बाद में पीड़ित ने बयान दिया कि वह पीडीडीयू नगर से गाड़ी में सवार हुआ है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्र ने बताया पीड़ित ने जीआरपी को पहले बयान दिया कि वह कैन्ट स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था लेकिन यहां प्लेटफार्म नम्बर पांच पर लगे सीसीटीवी की जीआरपी के सहयोग से हुई जांच में यह बात पुष्ट हुई कि गनर यहां से ट्रेन में सवार नहीं हुआ था। बाद में पीड़ित ने बयान दिया कि वह पीडीडीयू नगर से गाड़ी में सवार हुआ था।