बक्सर में पावर हाउस के वर्कशॉप में लगी आग
-आग पर काबू पाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
केटी न्यूज बक्सर
चरित्रवन में स्थित पावर हाउस के वर्कशाप में बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से ऊपर उठने लगीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लेकिन आग को काबू पर पाने में परेशानी सामने आ रही है। अधिकारियों की मानें तो आस-पास के लोगों द्वारा चलाए गए पटाखे की चिंगारी के कारण पावर हाउस गोदाम की बाउंड्री के समीप पेड़ों में लग गई और उसने भीषण रूप धर लिया। गनीमत यह रही कि आग बाउंड्री के अंदर नहीं आई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बाउंड्री के अंदर तकरीबन 400 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। ऐसे में यदि ट्रांसफार्मरों में आग लगती तो उन पर काबू पाना संभव नहीं होता और उनके जल जाने से जिले में छह महीने तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती।