राज हाईस्कूल खेल मैदान में पूर्व खिलाड़ी विष्णु ठाकुर की याद में शोक सभा का आयोजित

राज हाईस्कूल के खेल मैदान में एलेवन क्रिकेट क्लब की अगुआयी में पूर्व खिलाड़ी स्व. विष्णु ठाकुर की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शाके सभा में पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने सबसे पहले उनके तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण उनकी आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना की। उपस्थित खिलाड़ियों ने उनके संबंध में बताया की उन्होंने राज हाईस्कूल में क्रिकेट खेला करते थे, फिर एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब से जुड़ राष्ट्रीय स्तर का मैच कराने में अपना सहयोग देने लगे। उनका पूरा जीवन खिलाड़ियों के विकास और प्रोत्साहित करने में रहा।

राज हाईस्कूल खेल मैदान में पूर्व खिलाड़ी विष्णु ठाकुर की याद में शोक सभा का आयोजित

 केटी न्यूज / डुमरॉव  

  राज हाईस्कूल के खेल मैदान में एलेवन क्रिकेट क्लब की अगुआयी में पूर्व खिलाड़ी स्व. विष्णु ठाकुर की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शाके सभा में पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने सबसे पहले उनके तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण उनकी आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना की। उपस्थित खिलाड़ियों ने उनके संबंध में बताया की उन्होंने राज हाईस्कूल में क्रिकेट खेला करते थे, फिर एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब से जुड़ राष्ट्रीय स्तर का मैच कराने में अपना सहयोग देने लगे। उनका पूरा जीवन खिलाड़ियों के विकास और प्रोत्साहित करने में रहा।

इतना ही नहीं अच्छे और गरीब परिवार के बच्चों को खेल के प्रति काफी उत्साह वर्ध्दन करते रहे। इतना नहीं खेल के समान से भी मदद कर सभी को खेलाती भी रहे। इस मौके पर सभी ने उनकी याद में राष्ट्रीय स्तर पर मैच कराने का फैसला लिया जिसे लोग ने अपनी सहमति दी। इस मौके पर नरेन्द्र नाथ ओझा, फूलन सिह, कैलाश पति, अरविंद चौरसिया, अनवर हुसैन, यमूना प्रसाद गुप्ता, दिलीप शर्मा, रिंकू चौबे, अभिषेक ओझा, संजय शर्मा, हिमांशु कुमार, कमल चौरसिया, पंकज दूबे, ब्रह्मा ठाकुर, रामजी प्रसाद, जियाउल हक, महेन्द्र सिंह, गुड्डु सिंह, वाहीद अंसारी, दीपक कुमार, मनोज तिवारी, प्रमोद कुमार, मदन ओझा, सुमन कुमार, अभिषेक सिंह, नंदजी यादव सहित अन्य मौजूद रहे।