एलजेपी (R) सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत मामले में पिकप चालक गिरफ्तार, एएसपी ने खोले राज हत्या या दुघर्टना पढ़े खबर!

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और एलजेपी सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सड़क दुघर्टना में मौत हुई थी। जिसमें परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। जिसमें हत्या का एफआईआर किया गया था। गुरूवार की देर रात मुजफ्फपुर इस मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर पुलिस ने प्रेसवार्ता के मामले का खुलासा किया है।

एलजेपी (R) सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत मामले में पिकप चालक गिरफ्तार, एएसपी ने खोले राज हत्या या दुघर्टना पढ़े खबर!

केटी न्यूज/पटना

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और एलजेपी सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सड़क दुघर्टना में मौत हुई थी। जिसमें परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। जिसमें हत्या का एफआईआर किया गया था। गुरूवार की देर रात मुजफ्फपुर इस मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर पुलिस ने प्रेसवार्ता के मामले का खुलासा किया है। 

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना इलाके से जुड़े लगभग 50 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से बातचीत कर साबुत इक्कठा किये गए। जिसके बाद दुर्घटना में शामिल पिकअप को ज़िले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। जबकि चालक मोहम्मद हासीम को वहीं से हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। चालक कि पहचान पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हिचड़ा गांव निवासी के रूप में पहचान हुई है। 

चालक ने पूछताछ में बताया कि पिकअप वैन और छोटू सिंह के बुलेट में टक्कर हुई। जिसके बाद वह भाग गया। बाद में पता चला कि वह सांसद के पुत्र छोटु है जिनकी मौत हुई थी।  पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि उस दिन गांव के रास्ते से होते हुए एक कार्यक्रम में टेंट हाउस का सामान देने जा रहा था। उसी दौरान बुलेट से टक्कर हो गई।

एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस की जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना में छोटू सिंह की मौत हुई थी। ज्ञात हो कि छोटू सिंह कि 23 सितम्बर की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। जिसके उनके जदयू एमएलसी पिता दिनेश सिंह ने हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराया था