मैट्रिक की परीक्षा में पेपर से अधिक जाम बना हुआ है परीक्षार्थियों का सिरदर्द

डुमरांव शहर से गुजरने वाली सड़क एनएच-120 पूरे दिन जाम रही। सुबह से जाम यह सड़क संध्या 5 बजे जब परीक्षा समाप्त हुआ तो समाप्त हुआ। रोड के जाम होने से परीक्षार्थियों को वाहन छोड़ अपने सेंटर की तरफ भागना पड़ा। सुबह की पाली में सेंटर जाने और परीक्षा देकर निकलने के दौरान परीर्क्षी जाम से जूझते रहे।

मैट्रिक की परीक्षा में पेपर से अधिक जाम बना हुआ है परीक्षार्थियों का सिरदर्द

- परीक्षा छूटने के डर से वाहन छोड़ परीक्षा सेंटर की तरफ पैदल भाग रहे परीक्षार्थी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव शहर से गुजरने वाली सड़क एनएच-120 पूरे दिन जाम रही। सुबह से जाम यह सड़क संध्या 5 बजे जब परीक्षा समाप्त हुआ तो समाप्त हुआ। रोड के जाम होने से परीक्षार्थियों को वाहन छोड़ अपने सेंटर की तरफ भागना पड़ा। सुबह की पाली में सेंटर जाने और परीक्षा देकर निकलने के दौरान परीर्क्षी जाम से जूझते रहे।

वहीं दूसरी पाली में भी जाम की समस्या से परीक्षार्थियों को निजात नहीं मिली। सबसे अधिक परेशानी महिला परीक्षार्थियों को हुई,  बेचारी परीक्षा छूटने के डर से अपने अभिभावकों का साथ छोड़ सेंटर की तरफ भागती नजर आयी।

 मालूम हो कि डुमरांव शहर के बीचोबीच से एनएच निकलती है, सुबह 8 बजे से रात्रि दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहता है। जो भारी वाहन रात्रि में रूक गए थे, सुबह जब चलना शुरू किये तो पूरा स्टेशन रोड जाम की चपेट में आ गया। फिर धीरे-धीरे परीक्षार्थियों को आना शुरू हुआ।

दूर से आने वाले कुछ परीक्षार्थी स्पेशन वाहन करके आए थे, उनके वाहन जाम में फंस गए, जिससे परीक्षार्थी वाहन छोड़ अपने परीक्षा सेंटर पर जाने पर मजबूर हो गए। रोड जाम की समस्या बक्सर-आरा फोरलेन पर भी देखने को मिली। वाहन गली और संपर्क रोड से गुजरते रहे। 

शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई दूसरे दिन की परीक्षा  

जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सूचना के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के प्रथम पाली में गणित में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 13284 थी, जिसमें उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 13093 एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 191 रही। शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित होने का असर परीक्षार्थियों में भी देखा गया। परीक्षा में कदाचार करते हुए कोई परीक्षार्थी जिले के किसी भी सेंटर से निष्कासित नहीं हुआ।

निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य होने से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली। वहीं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा हुई, जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 13,388 थी और उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 13228 रही। वहीं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 161 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रहा।