जनसंवाद में बोले मोहल्लेवासी नहीं आता है हर घर नल योजना का पानी, गली का अतिक्रमण कर बना लिया गया है सीढ़ी
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर मंगलवार को डुमरांव नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या एक स्थित सरकारी भवन के परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन संवाद में जिलाधिाकरी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नोडल पदाधिकारी निखिल कुमार को लोगों द्वारा की गई शिकायतों की निदान के लिये भेजा गया था।

- जन संवाद कार्यक्रम में खुली नप की पोल, शिकायत की रही भरमार
- जिला प्रशासन के निर्देश पर डुमरांव नगर परिषद के वार्ड एक में आयोजित हुआ था जन संवाद, लोगों ने खुलकर रखी समस्याएं
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर मंगलवार को डुमरांव नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या एक स्थित सरकारी भवन के परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन संवाद में जिलाधिाकरी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नोडल पदाधिकारी निखिल कुमार को लोगों द्वारा की गई शिकायतों की निदान के लिये भेजा गया था।
मुख्यरूप से आयोजित जन संवाद में वार्ड के लोगों को शामिल होकर उनकी बातों को सुनना और जवाब देना था। जबकि इस जन संवाद में स्थानीय वार्ड पार्षद के अलावे अन्य जन प्रतिनिधियों को शामिल होना था।जन संवाद कार्यक्रम के दौरान नागरिकों में अपनी बात रखने की काफी उत्सुकता देखी गई। अपनी शिकायत लेकर पहुंचे वार्ड एक के मुसाफिर मास्टर ने कहा कि वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना का लाभ नहीं मिलता है।
इस वार्ड के 100 घरों में यह योजना फेल साबित हो रहा है। कई घरों में पानी के लिए कनेक्शन तक नहीं किया गया है, जिससे गरीब परिवार के लोग भटकते नजर आ रहे हैं। गर्मी का मौसम भी दस्तक दे चुका है, लेकिन हम नागरिकों को कोई सुविधा नहीं मिल रहा है। जिस कारण लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी-पानी होना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि वार्ड एक के गलियों में अतिक्रमण कर लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों के सामने सीढ़ी भी बना दिया गया है। जिससे गलियां पतली हो गई है। आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जितना जल्दि हो गलियों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए।
जन संवाद में छाया रहा होल्डिंग टैक्स का मुद्दा
इस दौरान उपस्थित नागरिकों के द्वारा एक स्वर में होल्डिंग टैक्स पर आवाज उठाया गया। नागरिकों ने कहा कि सरकार को हमलोग कर देने के लिए तैयार है, लेकिन सुविधा भी तो मिलनी चाहिए। नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हुए आज तीन वर्ष होने को है। अबतक यहां डोर-टू-डोर सफाई को छोड़कर कोई सुविधा नहीं मिला है। आज तक हमलोगों के वार्ड में स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगा।
अब होल्डिंग टैक्स को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। लोगों का कहना था कि पहले नप को सर्वे करा लेना चाहिए कि कौन होल्डिंग टैक्स देने योग्य है और कौन नहीं। लोगों ने होल्डिंग टैक्स के भारी भरकम राशि पर भी नाराजगी जताई तथा होल्डिंग टैक्स वसूलने से पहले इसका रिव्यू करने की मांग की गई।
शौचालय निर्माण को लेकर भी नागरिकों ने जमकर आवाज उठाई। वार्ड के लोगों ने कहा कि शहर की तरह हमलोगों के वार्ड में भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना चाहिए। गर्मी के बढ़ते प्रकोप व मौसम को ध्यान में रखते हुए। सभी खराब चापाकल को ठीक कराया जाए। ताकि लोग इसका लाभ ले सके। बोरिंग लगाकर घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। नल जल योजना से लोगों को भरोसा उठता जा रहा है।
कार्यक्रम लोगों ने शहरी आवास योजना के लाभ को लेकर भी आवाज उठाया। इनका कहना था कि बाप-दादा के नाम पर जमीन होने के कारण आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जमीन के दास्तावेज को परिमार्जन करने के बाद सुधार के लिए अंचल कार्यलय में कार्यरत कर्मी बिना पैसा लिए कुछ काम नहीं करते है।
वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विस्तारित क्षेत्र में ठेला भी मौजूद कराया जाए। ताकि सफाई और भी बेहतर हो। लोगों में इस बात को लेकर आक्राश था कि जन संवाद को लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया, जिससे बहुत लोगों को जानकारी नहीं मिली।
मौके पर सिटी मिशन मैनेजर स्तुति कुमारी, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी राजीव कुमार, मंजर हुसैन सहित सैकड़ो ग्रामीण व कई अन्य मौजूद थे।