विज्ञान व आधुनिक तकनीकि के प्रति छात्रों की रूचि बढ़ाता है विज्ञान प्रदर्शनी - डॉ. आर राघवन

बुधवार को डुमरांव के पॉथवेज वर्ल्ड स्कूल एवं बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्टेशन रोड के शनिचरा बाबा मंदिर के पीछे स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में आयोजित हुआ था। जिसमें कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने अपने विज्ञान और तकनीकी के ज्ञान का प्रदर्शन किया तथा एक से बढ़कर एक मॉड्यूल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विज्ञान व आधुनिक तकनीकि के प्रति छात्रों की रूचि बढ़ाता है विज्ञान प्रदर्शनी - डॉ. आर राघवन

- पॉथवेज वर्ल्ड स्कूल व बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव में आयोजित हुआ विज्ञान प्रदर्शन, छात्रों के बनाए मॉड्यूल देख दंग रह गए अभिभावक व अतिथि

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार को डुमरांव के पॉथवेज वर्ल्ड स्कूल एवं बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्टेशन रोड के शनिचरा बाबा मंदिर के पीछे स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में आयोजित हुआ था। जिसमें कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने अपने विज्ञान और तकनीकी के ज्ञान का प्रदर्शन किया तथा एक से बढ़कर एक मॉड्यूल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन दोनों विद्यालयों के डायरेक्टर डॉ. आर राघवन, प्रिंसिपल नेहा सिंह और स्कूल के शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर किया गया। इस दौरान मंच संचालन शिवानी दुबे ने किया। 

छात्रों ने बनाए थे कई आकर्षक व ज्ञानवर्द्धक मॉड्यूल

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने कई आकर्षक व ज्ञानवर्द्धक मॉड्यूल बना उसका प्रदर्शन किया था। जिसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट, इलेक्ट्रिक बेल, मॉडर्न ट्रैफिक सिग्नल, हॉट मॉडल, माइक्रोस्कोप, स्पीड जनरेटर, रेन हार्वेस्टिंग, रेन डिटेक्टर, स्मार्ट सिटी, पॉल्यूशन मॉडल, डे नाइट मॉडल, चंद्रयान, ह्यूमन हार्ट इत्यादि।

छात्रों में रूचि पैदा करते हैं ऐसे आयोजन

डायरेक्टर डॉ. आर राघवन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में तकनीकी और पद्धति की मॉड्यूल और ज्ञान से बच्चों में रूचि व लगाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में रुझान पैदा करने तथा स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने के लिए ही विद्यालय परिवार द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान व तकनीकी के प्रति रूझान बढ़ेगी तथा उनके पठन-पाठन में भी ऐसे आयोजन का काफी लाभ मिलता है।

कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर व प्रिंसिपल ने बच्चों को मेडल देकर उनके मॉड्यूल की सराहना की। बेस्ट मॉड्यूल का अवार्ड भी बच्चों को प्रदान किया गया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में सानिया शेख, आलिया शेख, आरित, अब्दुल्ला, कौस्तुभ, नैंसी, सोनाली, आकाश, प्रिंस, अनन्या जायसवाल, शिवम, श्रेष्ठ निखिल, अर्थव, श्रेया, सत्यम इत्यादि शामिल रही।

इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका रेशम केसरी, कृति शर्मा, तनी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, रिंकी शर्मा, प्रीति केसरी, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्र, अनु दुबे, मिरल, तनु ओझा, ऋचा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।