अनुमंडल अस्पताल में लगे दो शिकायत पेटी, एसडीओ करेंगे अनुश्रवण : डीएम
- डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में अल्ट्रासाउंड यूनिट का किया शुभारंभ
केटी न्यूज/डुमरांव
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में अल्ट्रासाउंड यूनिट का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड उद्घाटन के पश्चात अस्पताल के अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई, रंग रोधन, डेंगू के मरीजों की जांच एवं डेंगू के मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में दो शिकायत पेटी लगाने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक सप्ताह में काम से कम एक बार एसडीओ को शिकायत पेटी में आए हुए शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए नियमानुसार शिकायतों का निवारण करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड कार्यालय स्थित आईटी भवन पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि विकास मामले में डुमरांव उच्च कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डुमरांव में बना रहे मेडिकल कॉलेज तथा फोरलेन सड़क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरानसराय से इटाढ़ी तक तथा नेनुआ सम्हार अरियांव की सड़क का निर्माण कार्य जल्द होने वाला है। बस स्टैंड का जगह तलाश कार्य पूरा होने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाईपास सड़क के लिए भूअर्जन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है। कचरा संस्करण इकाई स्थापित करने में स्थानीय प्रखंड प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाव जारी रखने के लिए यूजर चार्ज देने की अपील लोगों से किया। डीएम ने यूजर चार्ज के रूप में सबसे अधिक तीन लाख रुपया वसूली के लिए डुमरांव के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसे आगे भी जारी रखना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बेहतर कार्य के लिए प्रखंड की सराहना की। भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन के लिए थाना में लग रहे दरबार का लाभ उठाने का अपील करते हुए।
फिजियोथेरेपी एवं जांच की सुविधा दी जा रही : डीएम ने कहा कि विवाद निपटान के कई सक्षम अधिकार हैं। शहरी क्षेत्र के लोगों को
ठंड से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा रैन बसेरा निर्माण के लिए जगह तलाश पूरा होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बुनियाद केंद्र पर वृद्ध दिव्यांग विधवा लोगों को मुफ्त में फिजियोथेरेपी एवं जांच की सुविधा दी जा रही है। बच्चों को कुपोषण से बचाने में बाल विकास परियोजना की पीठ थपथपाई तो उद्योग विभाग द्वारा 22 लोगों को दिए गए उद्यमी योजना के लाभ का भी जिक्र किया। आरटीपीएस काउंटर की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए आॅनलाइन सेवा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम की उपयोगिता एक जगह पर जिले के सारे पदाधिकारी को उपस्थित कर लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब तथा जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन एसडीएम कुमार पंकज तथा धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर डीडीसी महेंद्र पाल एडीएम प्रमोद कुमार के अलावे जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत अब डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में पेपरलेस वर्क होगा। मरीजों को काउंटर पर पुर्जा नहीं बनवाना पड़ेगा। केवल टोकन नंबर पर ही मरीज की जांच होगी और दवा भी मिलेगी। डॉक्टर मरीज को देखेंगे और दवा लिखेंगे। इसकी भी मॉनिटरिंग होगी। आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सलाह भी देंगे। सभी कार्य आॅनलाइन होंगे और मरीज परेशानी से बचेंगे। इसके लिए ह्यभाव्याह्ण बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी योजना फॉर आॅल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। डिजिटल सेवा शुरू करने से पहले इसकी पूर्ण जानकारी डॉक्टर व स्टाफ का होना जरूरी है।