भोजपुर में सरकारी कर्मचारी को धमकाते हुए वीडियो वायरल, जमीन विवाद में लाठी-डंडे और कट्टा दिखाने का आरोप

भोजपुर जिले के अलीपुर गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक सरेआम कट्टा दिखाते हुए सरकारी कर्मचारी को धमका रहा है।

भोजपुर में सरकारी कर्मचारी को धमकाते हुए वीडियो वायरल, जमीन विवाद में लाठी-डंडे और कट्टा दिखाने का आरोप

केटी न्यूज/ भोजपुर 

भोजपुर जिले के अलीपुर गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक सरेआम कट्टा दिखाते हुए सरकारी कर्मचारी को धमका रहा है। वीडियो में युवक सफेद गंजी, लाल गमछा और नीले रंग की लूंगी पहने हुए है। वह सरकारी कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

घटना रविवार को अलीपुर गांव में जमीन के विवाद के चलते हुई। विवाद के दौरान कुछ नामजद आरोपियों ने सरकारी कर्मचारी शिवानंद कुमार सिंह और उनके भाई पर हमला किया। आरोपियों ने पहले लाठी-डंडे से पिटाई की और फिर कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने धमकी और हमले की वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दी है।

पीड़ित सरकारी कर्मचारी ने मुफस्सिल थाना में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि पांच महीने पहले उन्होंने अलीपुर गांव में कुछ जमीन खरीदी थी। रविवार को जब वे अपनी जमीन की नापी कराकर घर लौट रहे थे, तो अलीपुर निवासी संजय कुमार सिंह और विमलेश कुमार सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें लाठी-डंडे से पीटा और कट्टा दिखाया।

पीड़ित का कहना है कि हमले के दौरान उन्हें और उनके भाई को गंभीर चोटें आई हैं और उनके गले का चैन भी छीन लिया गया है, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए बताई गई है। घटना के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है और मुफस्सिल थाना पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित व्यक्ति भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड में पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमले के समय संजय कुमार सिंह और अन्य आरोपी पहले से ही हथियारों से लैस थे और उन्होंने जानलेवा हमला किया। ग्रामिण जनता के इकट्ठा होने के बाद आरोपी भाग गए, लेकिन जाते समय उन्होंने धमकी दी कि जमीन का ख्वाब छोड़ दो वरना जान से मार देंगे।