जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों से 9 लोग घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों से 9 लोग घायल

केटी न्यूज/भभुआ/दुर्गावती कैमूर

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानपुर में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षो से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन से संबंधित कुडारी गांव निवासी रामदुलार यादव एवं भानपुर गांव निवासी गोपाल यादव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में भी चल रहा था

और यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश न्यायालय से दिया गया था. इसके बावजूद भी जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह विवाद गहरा गया. और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे. घटना में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती सहित अन्य जगहों पर कराया जा रहा है. थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक पक्ष के तीन लोग घायल हैं भानपुर निवासी गोपाल यादव पक्ष से ही आवेदन थाने मे दिया गया है. दूसरे पक्ष से अभी आवेदन नहीं मिला है।

 6 बिगहा जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, विडीयो हुआ वायरल

बताया जाता है कि 6 बिगहा जमीन पर गेहूं की कटाई को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चली, खुनी संघर्ष देखने को मिला, जिसमे खूब लाठी डंडा चला, दोनों पक्षों से 9 लोग घायल, इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों पक्षों से पांच लोग बनारस रेफर, बाकि घायलों का दुर्गावती पीएचसी में चल रहा इलाज, जिसका विडीयो वायरल हुआ, बताया जाता बरसों पहले राम पुकार यादव मुरारी गांव निवासी भानपुर मौज में 6 बीघा जमीन खरीदे थे जिस पर यह गेहूं और धान की खेती करते आ रहे हैं

तो वही भानपुर के निवासी गोपाल यादव का कहना है कि बरसों से मेरे पूर्वज इस खेत पर फसल उगाते आ रहे हैं खेत के मामले में दोनों पक्षों में झड़क हो चुकी है जिसको लेकर कोर्ट में भी मामला चल रहा है जहां कोर्ट के द्वारा 6 बीघा जमीन स्टे को लागू किया गया है यानी कि कोर्ट के फैसला जबतक नहीं आ जता है तबताक इसपर दोनों पक्ष के द्वारा कटाई या बोवाई नहीं किया जाना है वहीं इस विवाद को लेकर 11 नवंबर 2023 को दुर्गावती थाना में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों को लेकर बैठक किया गया. कि जब तक कोर्ट का फाइनल डिसीजन नहीं आ जाता है

तब तक किसी को भी जमीन पर कटाई या बोवाई नहीं करना है इसके बावजूद भी राम पुकार यादव ग्राम कुडारी के रहने वाले 6 बीघा जमीन पर गेंहू का बोवाई कर दिया था, जहां आज सुबह गेहूं की कटाई करने पहुंचा तो वहीं दूसरे पक्ष के गोपाल यादव ग्राम भानपुर निवासी विरोध किया तभी दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला जिसमें दोनों पक्षों से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,पहला पक्ष का दावा वहीं रामपुकार यादव का रिश्तेदार सुग्रीव यादव ने बताया कि वर्षों पहले राम पुकार यादव कुडारी निवासी 6 बीघा जमीन भानपुर मौजा में खरीदा था

और अपना कब्जा कर खेती करता था, तो वहीं गोपाल यादव भानपुर निवासी हर फसल की कटाई मे विवाद खड़ा करता था, आज भी वहीं हुआ रामपुकार यादव जब गेहूं कटाई के लिए पहुंचे तो गोपाल यादव विरोध करने लगा किसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला, इनका आरोप है कि दुर्गावती थाना प्रभारी राजीव रंजन के मिली भगत के कारण आज मारपीट हुआ, और जबरन गोपाल यादव जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं, जबकि कोर्ट का भी फैसला रामपूकर यादव के पक्ष में आया है, उसके बावजूद भी थानाध्यक्ष एकतरफा करवाई कर रहे हैं, हम

डीएम एसपी से मांग करते हैं कि इस थानाध्यक्ष को हटाया जाए और

ममला सुलझाया जाय, दूसरा पक्ष का दावा

वहीं दुसरा पक्ष के आलोक यादव का कहना है कि 6 बीघा जमीन मेरे पूर्वज का है जो की कुदारी रामपुकर यादव द्वारा गलत तरीका से रजिस्ट्री करवालिया है और अब अवैध कब्जा करना चाहता है, जबकि पटना हाई कोर्ट से मेरा डिग्री हो गया है लेकिन विपक्ष मनाने को तैयार नहीं है, जिसपर जानकारी देते हुए दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि जमीन पर कोर्ट का रोक है

उसके बावजूद भी दोनों पक्षों के लोग बुवाई और कटाई करता है किसको लेकर कई बार मारपीट होते रहता है, जहां एक पक्ष गोपाल यादव के द्वारा आवेदन दिया गया है, लेकिन राम पुकार यादव के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है, अगर अगर उसके द्वारा भी आवेदन दिया गया दोनों पक्ष के मामले को जांच कर कारवाई किया जाएगा, वहीं यह जांच का विषय है कि वास्तव में ये 6 बीघा जमीन किसका है और कब यह खूनी संघर्ष खत्म होगा।