चरणजीत सिंह चन्नी ने कंगना रनौत को फ़िल्म के लिए दी सलाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों और तल्ख तेवर के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।अब उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में आ गई है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों और तल्ख तेवर के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।अब उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में आ गई है।रिलीज से पहले ही ये मुद्दा राजनीतिक और सामाजिक बहस का हिस्सा बन चुका है।पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फिल्म की रिलीज को लेकर एसजीपीसी से अनुमति लेने के लिए कह दिया है जिसके बाद इस पर नए विवाद की शुरुआत हो गई है।
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हाल ही में कहा कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को तब तक रिलीज नहीं किया जा सकता जब तक कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इसकी परमिशन नहीं मिल जाती। चन्नी ने ये भी कहा कि अगर फिल्म में सिख इतिहास को लेकर कुछ भी दिखाया जा रहा है, तो इसकी स्वीकृति एसजीपीसी से प्राप्त करनी जरूरी है। उन्होंने फिल्म निर्माता और कंगना रनौत को ये सलाह दी कि वो एसजीपीसी से उचित सर्टिफिकेट लेकर ही फिल्म को रिलीज करें।
पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने ये भी कहा कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का सांप्रदायिक भाईचारा बेहद अहम है और इसे बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने फिल्म को लेकर किसी भी तरह की विवादित स्थिति से बचने के लिए कंगना को सलाह दी कि वो इसे बहुत गंभीरता से लें। उनका कहना था कि पंजाब का इतिहास हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के बीच प्यार और शांति का है और यहां दंगा-फसाद की कोई घटना नहीं हुई है।
विवाद उठ चुके हैं। फिल्म के नाम से ही साफ हो जाता है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकालीन शासन को दिखाया गया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके खिलाफ एफआईआर की मांग की जा चुकी है और पंजाब की एसजीपीसी और अकाल तख्त ने फिल्म पर बैन की मांग की है।फिल्म की रिलीज से पहले कंगना को मिली जान से मारने की धमकियों की भी खबरें सामने आ रही हैं। इन धमकियों के बावजूद कंगना ने कहा है कि उन्हें इस तरह की धमकियों से डर नहीं लगता।