नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला हुए एक दूजे के, हैदराबाद में रचाई शादी, रस्मों के बीच साउथ सिनेमा के सितारे भी हुए शामिल
हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में साउथ इंडियन स्टाइल में चल रही शादी की रस्मों की धूम है।साउथ स्टार नागा चेतन्य और शोभिता धूलिपाला शाम शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शादी में साउथ सिनेमा के फिल्मी सितारे शामिल हुए हैं।

केटी न्यूज़/दिल्ली
हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में साउथ इंडियन स्टाइल में चल रही शादी की रस्मों की धूम है।साउथ स्टार नागा चेतन्य और शोभिता धूलिपाला शाम शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शादी में साउथ सिनेमा के फिल्मी सितारे शामिल हुए हैं।नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने इस साल अगस्त में सगाई की थी।नागा चेतन्य और शोभिता पिछले दो साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। उन्होंने शादी के लगभग चार साल बाद 2021 में अलग होने की घोषणा की।
शादी में राम चरण, महेश बाबू और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारों के शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक नागार्जुन और परिवार ने तेलुगु फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों को आमंत्रित किया है। इनमें चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर शामिल हैं। इस बीच शादी से पहले नागार्जुन का जुबली हिल्स स्थित घर पूरी तरह से सज गया है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।