मरीजों को अत्यधिक सुरक्षित रखने के बताए गए उपाय

मरीजों को अत्यधिक सुरक्षित रखने के बताए गए उपाय

- काया कल्प लक्ष्य के तहत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक

- मरीजों का रिकार्ड भी रखना जरूरी बताया गया

केटी न्यूज/डुमरांव 

काया कल्प लक्ष्य के तहत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में जीएनएम के साथ डीएस डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने एक बैठक की। बैठक में उपस्थित जीएनएम को बताया गया कि मरीज को अत्यधिक सुरक्षित रखना है। यह तब होगा जब आप अत्यधिक जिम्मेवारी के साथ उसकी देखभाल करेंगे। कोई मरीज इंफेक्शन का शिकार नहीं होए इसलिए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने बताया की अस्पताल में जीएनएम डाक्टर से पहले मरीज से रूबरू होता है। लिहाजा उसे सावधानी बरतते हुए मरीज और उसके अभिभावक से बात करनी होगी। आपक अच्छे व्यवहार से मरीज और उसके अभिभावक को काफी सकून मिलेगा। यही आप उससे तिखा वचन बोलेंगे आए मरीज के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो इलाज से पहले ही वह टूट जाएगा, इस पर सभी को ध्यान देना होगा।

अस्पताल में कोई मरीज भर्ती हो जाता है तो समय-समय पर जाकर उससे मिलना चाहिए। कोई परेशानी हो तो तुरंत डाक्टर कर बताना होगा। बेड पर का चादर बदलाया है कि नहीं सुरक्षा की दृष्टि से इस पर ध्यान देना होगा। मरीज में यही से इंफेक्शन होने का डर बना रहता है।

वहीं किसी घायल मरीज को इलाज करते समय भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्लब्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। इस मौके पर मौजूद डॉ. सुमित सौरव ने भी जीएनम को सुरक्षित कार्य करने के तरीके से अवगत कराया।