एडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षणए पाया सही

एडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षणए पाया सही

अनुमंडलीय अस्पताल की ओपीडी सेवा में पांच डाक्टर देख एडीएम ने खुशी जाहिर की

केटी‌‌.न्यूज

अनुमंडलीय अस्पताल का एडीएम संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। अपने औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी सेवाए प्रसव वार्डए दवा वितरण सेंटरए एक्स.रे कक्ष सहित अन्य विभागों को देखा। उनके साथ डीएस डाण् गिरीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

एडीएम सब जब बात की गई तो उन्होंने बताया की यह एक रूटीन निरीक्षण है। अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों के आने से स्थिति में काफी सुधार हो गया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई की ओपीडी में पांच विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले जो अधिकारी आते थेए कुछ न कुछ अस्पताल में कमी पाते ही थे। डाक्टरों की कमी के कारण मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती थी। ऐसा नहीं की बुधवार को भी मरीजों की संख्या में कमी नजर आ रही थी। डाक्टरों के चेम्बर में बैठने से मरीजो को जो पुर्जा दिया जाता थाए उसमें किस डाक्टर से दिखाना हैए उसका रूम नंबर लिख दिया जा रहा थाए जिससे मरीज को दिखाने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी।

बच्चा के डाक्टर के आ जाने से अनुमंडलवासी निजी क्लीनिकों में जाने से बच रहे हैं। डीएस ने बताया की महिला और जेट्स डाक्टर के आ जाने से सभी का सेवा अनुमंडलवासियों को मिल रहा है। पहलीबार ऐसा हुआ है कि अस्पताल में एडीएम को कोई कमी नजर नहीं आयी।