ऑफिसियल विवाद में चिकित्सा प्रभारी ने प्रधान सहायक को पीटा
केटी न्यूज़। नावानगर
स्थानीय सीएचसी में ऑफिसियल विवाद को लेकर चिकित्सा प्रभारी द्वारा अपने प्रधान सहायक को पीटने की मामला प्रकाश में आया है। जिससे प्रधान सहायक वरुण पांडेय का सर में चोट लगने की जानकारी मिल रही है। घटना सोमवार की है।
हालांकि इस संबंध में किसी भी द्वारा थाना में शिकायत नहीं किया है। जबकि जख्मी प्रधान सहायक व चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन को आवेदन देने की बात सामने आई है ।
जख्मी प्रधान सहायक ने बताया कि स्थानांतरित एएनएम की फाइल पर हस्ताक्षर को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपना आपा खो दिए। गुस्से में आकर उसपर हमला कर दिए। उन्होंने बताया कि टेबल पर रखे पेपर वेट से उसके सर पर मार दिए। जिससे उनका सर फट गया।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार से संपर्क करने पर इस तरह की घटना से इंकार करते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोप को गलत बताया हैं। वही सिविल सर्जन से संपर्क करने पर बताया की इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।