बाइक से गिरकर महिला की मौत परिजनों ने नही कराया पोस्टमार्टम
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
केटी न्यूज/आरा।
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला निवासी स्व.मो.एकराम अली की 32 वर्षीया पत्नी आबदा प्रवीण है। वह वर्तमान में गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर मोहल्ले अपने मायके में किराए का मकान लेकर रहती थी।
इधर मृतका के ससुराल के पड़ोस के रिश्ते में लग रहे देवर महेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह बाइक से कायमनगर से आरा आ रहा था। तभी आबदा प्रवीण ने कहा कि मुझे भी आर ले चलो। इसके बाद वह उसे अपने बाइक से लेकर आरा आ रहा था। इसी बीच कायमनगर पुल के समीप वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इसके बाद उसके द्वारा उसे इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले गए। बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री एवं एक पुत्र है। घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।