मूर्तिकार अरुण योगीराज से मोदी ने की मुलाकात
पीएम मोदी चुनावी प्रचार के लिए मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड गए।यहां उन्होंने मूर्तिकार अरुण योगीराज से मुलाकात की।
केटी न्यूज़/दिल्ली
14 अप्रैल को कर्नाटक के मैसुरु दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।पीएम मोदी चुनावी प्रचार के लिए मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड गए।यहां उन्होंने मूर्तिकार अरुण योगीराज से मुलाकात की।अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई रामलला की मूर्ति योगीराज ने ही गढ़ी है।योगीराज ने पीएम मोदी का अभिवादन किया।दोनों की मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं।
इसी बीच मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बताया कि मुझसे ज्यादातर सवाल रामलला की आंखों के बारे में पूछे जाते हैं।हर कोई खुश है और भगवान राम जीवित महसूस करते हैं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह कैसे किया..? इस पर मेरा जवाब है कि मैंने नहीं बनाया।भगवान राम ने बनाया है।योगीराज ने बताया कि उनके स्टाफ का कहना है कि रामलला को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वे हमसे बात करने वाले हैं।
अरुण योगीराज प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं। अरुण के दादा को वाडियार घराने के महलों में खूबसूरती देने के लिए जाना जाता है। अरुण मैसूर महल के कलाकारों के परिवार से आते हैं। अरुण पूर्वजों की तरह मूर्तिकार नहीं बनना चाहते थे। 2008 से मैसूर विश्वविद्यालय से एमबीए किया। इसके बाद वो एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम किया। उनके दादा ने भविष्यवाणी की थी कि अरुण बड़े मूर्तिकार बनेंगे और 37 वर्षों बाद ये सच हुआ।अरुण योगीराज ने कृष्ण शिला पर 5 साल के राम लला की मूर्ति बनाई है। कृष्ण शिला को कर्नाटक के कारकाला से निकाला गया है। पिछले साल फरवरी-मार्च में इस शिला का चयन राम लला की मूर्ति बनाने के लिए किया गया था। इसके बाद कर्नाटक से 10 टन वजनी, 6 फीट चौड़ी और 4 फीट श्याम शिला अयोध्या लाई गई थी जिसपर अरुण योगीराज ने भगवान रामलला का विग्रह तराशा है।