"प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, वक्फ बोर्ड कानून और उत्तर प्रदेश दंगों पर उठाए सवाल"

पटना: जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में आगामी विधान परिषद चुनाव के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाल ली है।

"प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, वक्फ बोर्ड कानून और उत्तर प्रदेश दंगों पर उठाए सवाल"

केटी न्यूज़ / पटना

पटना: जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में आगामी विधान परिषद चुनाव के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी विनायक गौतम और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से सवाल किया, "ललन सिंह और नीतीश कुमार से यह पूछा जाना चाहिए कि जो भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं और अल्पसंख्यकों के अधिकार की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए दंगों पर अब तक कोई बयान क्यों नहीं दिया?" उन्होंने वक्फ बोर्ड कानून को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "सदन में खड़े होकर और बाहर वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में बोलने वाले लोग अल्पसंख्यकों के हितों की बात नहीं कर सकते। लोकतंत्र में जनबल के आगे कोई बल नहीं होता।"