रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल 'कुं छुक छुक चलाई

प्रयागराज जिले में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए श्रमिकों की पूरी फौज इसे लेकर तैनात है।

रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल 'कुं छुक छुक चलाई
Railway

केटी न्यूज़/प्रयागराज

प्रयागराज जिले में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए श्रमिकों की पूरी फौज इसे लेकर तैनात है।रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया, इसमें 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर चलेगी।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से कहा गया कि आसपास के 9 स्टेशनों पर 560 टिकटिंग प्वाइंट बनाने की व्यवस्था की गई। इसमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छेओकी, प्रयाग जक्शन, सुबेदार, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन पॉइंट्स से रोज करीब 10 लाख टिकट बांटे जा सकते हैं। महाकुंभ को देखते हुए 15 दिन पहले ही टिकट लेने की व्यवस्था पहले से ही की गई है।

आगे कहा कि रिंग रेल रूट पर भी ट्रेने चलाई जाएंगी। प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज,प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-माणिकपुर-झांसी रूट पर ट्रेनें चलेंगी। इस दौरान रेलवे 10000 से ज्यादा रेगुलर औऱ 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके अतिरिक्त रिंग रूट पर 560 ट्रेनों चलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 18000 से अधिक आरपीएस और एसआरपी के जवानों को भी तैनात किए जा रहे हैं।