ग्रामीण आवास सहायक को जान से मारने की मिली धमकी, पूर्व मंत्री के करीबी पर लगा आरोप

स्थानीय प्रखंड के अटांव पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अजीत कुमार मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है।

ग्रामीण आवास सहायक को जान से मारने की मिली धमकी, पूर्व मंत्री के करीबी पर लगा आरोप

- मामला पक्का मकान वाले अपने भाई को आवास दिलाने का, पीड़ित ने बीडीओ से की शिकायत

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय प्रखंड के अटांव पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अजीत कुमार मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला पूर्व मंत्री ददन पहलवान का करीबी पीडिया का शिवजी यादव है। आवास सहायक ने इस मामले की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव के अलावा जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष डुमरांव को दी गई है। इस संबंध में डुमरांव  थानाध्यक्ष शंभू भगत का कहना है कि आज ही अवकाश से डुमरांव लौटा हूं। इस चलते मामले की जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि अटांव पंचायत के पीडिया गांव निवासी शिवजी यादव पिता रामजी यादव द्वारा ग्रामीण आवास सहायक को गोली मारने की धमकी दी गई है। आवास सहायक का कहना है कि सोमवार को जब वह प्रखंड क्षेत्र के पीडिया गांव में आवास योजना की जांच करने गए थे तभी शिवजी यादव ने मोबाइल पर फोन करके पहले तो जमकर गाली गलौज किया गया। गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई। स्वयं को पूर्व मंत्री पूर्व विधायक का प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रखंड परिषद से लेकर पंचायत के बीच गोली मारकर हत्या करने का धमकी देते हुए उन्होंने कहा है कि लाश उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। इस आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे का कहना है कि शिवजी यादव के भाई अजय यादव का नाम ग्रामीण आवास योजना के लिए चयन हुआ है। इस गांव के अर्जुन यादव नामक व्यक्ति द्वारा आवास योजना के लिए अजय यादव के चयन पर आपत्ति उठाई गई है। उनका कहना है कि अजय यादव को पहले से ही पक्का मकान है। जिस चलते वे आवास योजना का हकदार नहीं हो सकते। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आपत्ति के आलोक में स्वयं जाकर मामला का जांच किया है। इसी पर बौखला कर शिवाजी यादव द्वारा गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देना संभव है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से इस मामले की जांच तथा उचित करवाई करने को कहा गया है। वैसे ग्रामीण आवास सहायक को मिली जान से मारने की धमकी पर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के बीच गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।