विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से एसएम कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथ्वी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से एसएम कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय सुमित्रा महिला कॉलेज परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेकों पौधों का रोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ शोभा सिंह ने पौधारोपण कर लोगो को पर्यावरण की सुरक्षा करने तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने को लेकर प्रेरित किया। इसके साथ उन्होंने खुद भी और अन्य दूसरे लोगों को भी पेड़ो की कटाई न करने देने तथा पर्यावरण हित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए शपथ भी

दिलाया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर शंभूनाथ शिवेंद्र ने कहा कि प्रकृति ने हमे जीवन निर्वहन के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं उनमे से पेड़-पौधा अनमोल उपहार है इसलिए इसका संरक्षण करना हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि हमारी पृथ्वी दिन-प्रतिदिन गर्म होती जा रही है। इससे बचने का एक ही उपाय है अधिक से अधिक पौधारोपण करना।

वहीं प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्रशेखर ने कहा कि पेड़-पौधे प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनो रूप से हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए पर्यावरण के संतुलन और स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की वालेंटियर्स चंचल कुमारी, तमन्ना कुमारी, रानी, ज्योति, प्रियांशी सहित अन्य मौजूद रही।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए पर्यावरण रक्षार्थ पीपल नीम तुलसी अभियान के तहत डुमरांव के छठिया पोखरा तथा सिविल कोर्ट डुमरांव परिसर में नीम, तुलसी पीपल समेत पंच पल्लव का रोपण किया गया। जिसमें सब जज द्वितीय कमलेश सिंह देऊ, सब जज तृतीय प्रीति आनंद,

मिथिलेश कुमार पांडेय, बक्शीजी, अरुण कुमार, नीरज, जगजीतम, सुजीत कुमार, रवि कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, अधिवक्ता पृथ्वी शर्मा, अरविंद ठाकुर, विकास आनंद, चिल्डेªन हैप्पी होम विद्यालय के डायरेक्टर विमलेश कुमार सिंह, संजय सिंह, मनीष कुमार शशि, नवीन गुप्ता आदि ने अपने हाथों पौधें लगाए तथा इसे संरक्षित रखने की शपथ ली।