ई रिक्शा सवार महिला का 37 हज़ार उचक्के लेकर फरार
केटी न्यूज/चंदौली
अलीनगर थाना क्षेत्र में उचक्को ने महिला को अपना शिकार बना लिया।महिला के बैग में रखे छोटे पर्स को लेकर हुए मौके से फरार हो गए।इस बाबत पीड़ित महिला अमरीता देवी अलीनगर स्थित रेमा गांव के गुवास ग्राम निवासिनी ने बताया कि हम वाहन पकड़ कर रेमा गांव से पीडीडीयू नगर आए वहीं हमारे बाद ई रिक्शा में
दो महिलाएं एक लड़की व एक बच्ची भी बैठ गई ।जो दिखने में संदिग्ध लग रही थी।जब पीडीडीयू नगर में उतरकर ई रिक्शा वाले को पैसा देने के लिए अपना बैग खोला तो देखा कि बैग के अंदर रखा छोटा पर्स गायब था ।जिसमें लगभग 37 हज़ार रुपए रखे हुए थे। वहीं भुक्तभोगी ने बताया कि उक्त पैसा हम घर में पड़ने वाली शादी की खरीदारी हेतु लेकर बाजार आए हुए थे। वहीं उक्त घटना से पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।