संत पेरियार रामास्वामी नायकर की जयंती पर बलिया में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बलिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्थान में संत पेरियार ईबी रामास्वामी नायकर की सर्वदलीय जयंती मनाई गई। विभिन्न दलों और संगठनों के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्थान में संत पेरियार ईबी रामास्वामी नायकर की सर्वदलीय जयंती मनाई गई। विभिन्न दलों और संगठनों के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि एक समय था जब छुआछूत, पाखंड और अंधविश्वास समाज में फैले हुए थे, और कोई इनके खिलाफ खड़ा नहीं हो पाता था। ऐसे में संत पेरियार रामास्वामी ने इन कुरीतियों के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया। उनके बताए रास्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेश धुसिया ने कहा कि बहुजन समाज को समय-समय पर महापुरुषों ने जागरूक किया है। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण पर खतरा है, और हमें अपने हक के लिए संघर्ष जारी रखना होगा। इस मौके पर एआईएमआईएम के जिला प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर, जिला सचिव सूरज पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश धुसिया ने की और संचालन राकेश भारती ने किया।