अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती : एएसआई की बेटे को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या

अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती : एएसआई की बेटे को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या

केटी न्यूज /आरा।

 गुरुवार की रात एएसआई के बेटे नशा खिलाकर अज्ञात अपराधियों बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं शव को फेंक फेंक कर फरार हो गए। युवक की शव के मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की वारदात शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की आनइठ मोहल्ले से में हुई। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में करवाया। जिसके बाद पुलिस हत्याकांड के छानबीन में जुट गई है। मृतक के जीजा राहुल कुमार ने छिनतई के दौरान नशा खिलाकर एवं मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगया जा रहा है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़रा बसंतपुर गांव निवासी रमेश कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रवि रंजन उर्फ बिट्टू के रूप में हुई । वह पेशे थे बालू कारोबारी था एवं चांदी गांव स्थित बालू घाट पर काम करता था।

मृतक के पिता रमेश कुमार सिंह एएसआई है एवं वर्तमान में मधेपुरा में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। इधर मृतक के जीजा राहुल कुमार ने बताया कि वह चांदी गांव स्थित बालू घाट पर काम करता था और पांच दिन व सप्ताह पर घर आया करता था। गुरुवार की सुबह उसने अपने बहन से फोन पर बात की थी कि मैं आज घर आऊंगा और उसने अपने बहन के मोबाइल पर एक मैसेज किया था। जिसमें उसने लिखा था कि बहन तुम्हें एक बात बताना है। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसके मैसेज आने के बाद जब उसकी बहन ने मैसेज किया तो उसका उसने कोई रिप्लाई भी नहीं दिया था। उसके जीजा ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को भी फोन किया था कि तुम बाइक लेकर आना मैं आज घर आऊंगा। इसके बाद उसके चचेरे भाई ने कहा अभी बाइक पिताजी लेकर गए हैं। जब वह बाइक लेकर आएंगे तो मैं तुम्हारे पास आ जाऊंगा। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच गुरुवार की रात करीब 9 बजे उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि आपकी भाई की मृत्यु हो गई है और उसका शव मील की मिल्की आनइठ में पड़ा है। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।